मार्च 2020 के बाद कोरोना के सबसे कम सक्रिय मामले, बीते 24 घंटे में नए 7081 मरीज




Listen to this article

नवीन चौहान.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,081 मामले सामने आए। यह मार्च 2020 के बाइ अब तक एक दिन में मिले सबसे कम सक्रिय मामले हैं।

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों को लेकर एक राहत की खबर आई है। दरअसल, देश में अब 83,913 सक्रिय मरीज ही बचे हैं जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,081 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 264 लोगों की मौत भी हो गई।

हालांकि इस दौरान 7,469 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में अब तक कुल 3,41,78,940 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,77,422 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 137 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत में 18 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7,145 नए केस सामने आए थे और 289 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 8,706 लोग स्वस्थ हुए थे।