गगन नामदेव
पार्षद प्रतिनिधि और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जनता से किए वादे पूरे किए है। अब धर्मशाला, आश्रमों को एनजीटी के मानकों में छूट दिलाए जाने से उनका सम्मान और कारवां बढ़ा है। इससे विरोधी खेमा भी चित हुआ है।
मंगलवार को जीडीपुरम कॉलोनी के तमाम धर्मशाला संचालकों ने माता गुरबख्श कौर आश्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के एनजीटी के मानकों में छूट दिए जाने पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा का शॉल औढ़ाकर सम्मान किया। धर्मशाला समिति के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक ने जो जनता से जो धर्मशाला आश्रम से वादा किया, इसमें पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है, जिन्होंने हमारी धर्मशाला की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मशाला समिति राम अवतार शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक के अथक प्रयासों से यह एनजीटी का मुद्दा समाप्त हो पाया है। धर्मशाला समिति के सदस्य मदन कौशिक के जीवन भर आभारी रहेंगे। विदित शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक हरिद्वार के अंदर लोगों की समस्याओं को अपने स्तर से कैबिनेट व मुख्यमंत्री के समक्ष रख इस समस्या का समाधान कराया है। मंत्री निरंतर हरिद्वार के लिए बहुत चिंतित है आने वाले समय हरिद्वार में उज्जवल होगा। आज अंडर ग्राउंड बिजली अंडरग्राउंड गैस लाइन और न जाने कितनी बड़ी-बड़ी योजनाएं हरिद्वार में आ रही हैं। विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत प्रमुख हितेश वशिष्ठ ने कहा कि मदन कौशिक हरिद्वार के लिए विकास पुरुष है। वह वास्तव में सही मायने में देखा जाए तो गंगा पुत्र के रूप में हरिद्वार की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर सनी गिरी, श्याम सुंदर शर्मा, संयुक्त महामंत्री राम अवतार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश वशिष्ठ, महेश आनंद, बीबी शर्मा, सोनू शर्मा, स्वतंत्र पुरी, सनी गिरी, राजेश कुमार, मक्खन सिंह, विकास शर्मा, महेश भट्ट, संजय वोहरा, उमेश चौहान, गणेश पांडे आदि शामिल हुए।
मदन कौशिक ने जनता को दिए वादे हमेशा किए पूरे, बढ़ रहा कारवां: विदित शर्मा



