भेल की प्रबंधिका की मनमानी के खिलाफ उतरीं बीएमकेपी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी




नवीन चौहान
भेल के खिलाफ तमाम यूनियन​ विरोध पर उतर गई है। सभी की मांगे कर्मचारियों के हित में हैं, लेकिन फिर भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को फिर से भेल मजदूर कल्याण परिषद—इंटक के महासचिव राजबीर चौहान के नेतृत्व में भेल हरिद्वार के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर भेल उपनगरी में बाइक रैली निकाल कर सोई हुई कुंभकर्णी प्रबंधिका को हल्ला बोलकर जगाने का काम किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांग नहीं मानी गई तो सभी संगठन एक होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि भेल कॉरपोरेट से उनकी मांगों में पीपी भुगतान, एसआईपी भुगतान, 50 प्रतिशत पर्क की एरियर सहित बहाली व फ्रिज डीए वृद्धि को बहाल कराना, लैपटॉप रियम्बर्समेंट चालू कराना, टर्म इंश्योरेंस प्लान लागू कराना, कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेलफेयर आइटमों की खरीद से जेम पोर्टल की बाध्यता समाप्त कराना है। इसके अलावा मृतक कर्मचारियों के परिवार को उस कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तिथि तक लाइसेंस फीस पर उपनगरी के मकान में रहने की परमिशन दिलाना भी है।

 

इस मौके पर सुक्रम पाल सिंह, कुंवर पाल सिंह, राजेंद्र चौहान, राकेश चौहान, मुकुल राज, अमित कुमार, अश्विनी चौहान, राजेंद्र, आनंदपाल, धर्मेंद्र, सुनील चौहान, मनोज यादव, इफ्तखार एहसान, इम्तियाज, संदीप, डीएन शाही, रेशु चौहान, प्रदीप कुमार, आशीष चौहान, प्रियरंजन, राजीव, राजेश बिष्ट, विवेक कुमार, दिनेश, फूल कुमार, निशांत, चेतन, संजय, प्रदुमन, प्रवीण, वृंदावन, राजेश, अमन, पंकज शर्मा, विजय कुमार, रितेश गौर, उमेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, मुकेश, जयप्रकाश, गुलाम रसूल, विजय धीमान आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *