केबिनेट मंत्री मदन कौशिक का फार्मूला जनता को पानी नहीं तो बिल भी बंद, सुनो वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
केबिनेट मंत्री मदन कौशिक सोमवार को पूरे तेवर में दिखाई दिए। हरिद्वार की जनता की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने तमाम सरकारी विभागों के अधिकारियों को आढ़े हाथों ले लिया। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने साफ लहजे में कहा कि जनता को पानी नही मिल रहा है और आप बिल भेज रहे है। अगर पानी नही दे सकते तो बिल बंद कर दो। कम से कम जनता चैन से सो जायेगी।

सोमवार को डाम कोठी में जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए केबिनेट मंत्री मदन कौशिक और क्षेत्र के तमाम पार्षद वहां पहुंच गए। कनखल के एक पार्षद ने जब कई महीनों से पानी नही आने की समस्या बताई तो मदन कौशिक ने अधिशासी अभियंता को तलब कर लिया। अघिशासी अभियंता नरेश पाल सिंह को साफ कह दिया कि जब पानी नही पहुंचा रहे हो तो बिल देकर परेशानी क्यो बढ़ा रहे हो। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को तत्काल दूर करो। अन्यथा ये बिल भेजना बंद कर दो। हालांकि बिल बंद करने को लेकर अधिकारी ने हाथ खड़े कर दिए। लेकिन पानी देने पर वह कोई ठोस जवाब नही दे पाए। लेकिन केबिनेट मंत्री मदन कौशिक अगर इसी अंदाज में अधिकारियों को काबू करेंगे तो जनता की समस्याओं का समाधान जरूर होगा।