madan kaushik ने annu kakkar को दिया चुनाव जीतने का गुरूमंत्र, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,हरिद्वार।
केबिनेट मंत्री madan kaushik से चुनाव जीतने का गुरूमंत्र लेकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने निकली annu kakkar वोटरों को रिझाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है। अन्नु कक्कड़ वोटरों को उनके क्षेत्र का सर्वागीण विकास करने का भरोसा दे रही है। एक कुशल राजनेता की तरह मेयर प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ वोटरों केे मन में उठ रहे तमाम सवालों के जबाव भी दे रही है। पूरी शालीनता का परिचय देते हुये अन्नु कक्कड़ ने जगजीतपुर क्षेत्र में सुबह सबेरे से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। उनके साथ बीजेपी की तमाम महिला विंग की लीडर भी चुनाव प्रचार करने में जुटी है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरम हो गई है। लोकसभा चुनाव से पूर्व निकाय चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी एक रिहर्सल है। जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के प्रवक्ता और केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के गृह जनपद के चुनाव पर दिल्ली सरकार तक की नजर बनी हुई है। ये चुनाव मदन कौशिक की प्रतिष्ठा का प्रश्न भी है। हरिद्वार मेयर प्रत्याशी पद पर मदन कौशिक की सबसे विश्वासपात्र समझे जानी वाली महिला अन्नु कक्कड़ को मैदान में उतारा गया है। अन्नु कक्कड़ के नाम की घोषणा के बाद से ही मदन कौशिक ने चुनाव की पूरी कमान संभाली हुई है। एक होटल में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में मदन कौशिक ने मेयर व पार्षद प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये निकाय चुनाव में जीत हासिल करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना बताया था। वही मदन कौशिक ने सभी प्रत्याशियों को चुनावी गुर भी दिए थे। इसी दौरान मेयर प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ ने भी निकाय चुनाव में भाजपा की भारी बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा किया था। अब देखना है कि मदन कौशिक से चुनाव जीतने का गुरूमंत्र लेकर निकली अन्नु कक्कड़ कितने वोटरों का मन जीतकर वोटों में तब्दील करती है।