हरिद्वार। उदासीन अखाड़े के कोठारी महंत मोहन दास कहां और किस हाल में है ये सवाल उत्तराखंड सरकार से लेकर धर्मजगत और आम नागरिक जानना चाहता है। आखिरकार मोहनदास लोकमान्य ट्रेन से गये थे तो रास्ते से कहां गायब हो गये। उनकी रहस्यमयी गुमशुदगी ने सरकार और धर्मजगत को सकते में डाल दिया है। मोहनदास के लापता होने के बाद संतों के चेहरों पर परेशानी साफ देखी जा सकती है। हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने मोहनदास की बरामदगी करने की जिम्मेदारी एसटीएफ को सुपुर्द कर दी है। पुलिस महंत को बरामद करने के लिये पूरे प्रयास कर रही है।
शनिवार 16 सितंबर को कनखल उदासीन अखाड़े के महंत मोहन दास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े थे। उनको मुंबई जाना था। लेकिन रास्ते में ही वह गायब हो गये। महंत मोहन दास के लापता होने की खबर ने उत्तराखंड सरकार और धर्मनगरी में सनसनी फैला दी। छह दिनों बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। संत समाज मे कौतुहल पैदा होने लगा। सरकार की पूरी नजर इस केस पर लग गई। केबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से पल-पल की अपडेट ले रहे है। सभी ये जानने की कोशिश कर रहे है कि मोहन दास कहां है और किस हाल में है। इस सवाल का जबाव तो महंत मोहन दास के मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। लेकिन पुलिस महकमा पूरी ताकत के साथ इस केस की गुत्थी को सुलझाने में लगा है।
कहां और किस हाल में है कोठारी महंत मोहनदास, जानिये पूरी खबर

