अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा, दो के मरने की पुष्टि




Listen to this article

नवीन चौहान.
अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान पानी के तेज बहाव में अमरनाथ गुफा के पास बने कई टैंट पानी के तेज बहाव में बह गए।

इस हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की सूचना​ मिल रही है। कई यात्री अभी लापता है। हादसे में दो यात्रियों के मरने की अधिकारिक पुष्टि किये जाने की बात सामने आयी है।

मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए हैलीकाप्टर भेजा गया है। सेना और सुरक्षा बल भी राहत कार्य में जुट गए हैं।

गुफा के नजदीक जिस जगह ये हादसा हुआ वहां पर बड़ी संख्या में लोग अभी फंसे हुए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।