लोकसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी पैर पिछलने से हुई चोटिल




Listen to this article

नवीन चौहान.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई। दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर पर चढ़ते वक्त उनका पैर फिसल गया। उन्हें फिलहाल आसनसोल ले जाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब वह हेलीकॉप्टर में चढ़ रही थी तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वो चोटिल हो गई।

हाल ही में ममता को उनके आवास पर चोट लगी थी। परिसर में टहलने के दौरान वह गिर गई थी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी।

इससे पहले 2021 में चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में उन्हें कुछ लोगों ने धक्का दिया था, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी।