मनिन्दर विहान, पकंज चौधरी और इंस्पेक्टर पल्लवपुरम ने बांटे जरूतमंदों को खाने के पैकेट




Listen to this article

संजीव शर्मा
मेरठ। भाजपा नेता मनिन्दर विहान और रूट आपरेशन डायरेक्टर पंकज चौधरी ने इंस्पेक्टर दौराला दिग्विजय नाथ सांई के साथ मिलकर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे। यह पैकेट पल्लवपुरम और दौराला क्षेत्र में बांटे गए। इस दौरान करीब ढाई सौ खाने के पैकेट और फल बांटे गए।

  • गली-गली में घर घर जाकर जहां दिखाई दिया जरूरतमंद वहीं खाने के पैकेट लेकर ये लोग पहुंच गए।
  • इस दौरान रूट ऑपरेशन चेयरमैन बलराम चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
  • पिछले कई दिनों से प्रतिदिन ढाई सौ आदमियों का खाना पंकज चौधरी के आवास पर बनाया जा रहा है।