देहरादून में सर्वाधिक 775 और हरिद्वार में 657 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रदेश में मिले 1925 पॉजिटिव




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को देहरादून में जहां 775 नए कोरोना पाजिटिव मिले वहीं हरिद्वार में 657 कोरोना के नए मरीज मिले। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1925 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। आज 13 मरीजों की मौत हुई। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हजार पार हो गई है। जबकि आज 405 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर अब तक 98897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है।