न्यूज 127.
सिडकुल एमडी प्रतीक जैन ने उद्यमियों की यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उद्यमियों ने एमडी प्रतीक जैन के सामने पार्किंग, यात्री शेड, शौचालय, पेयजल, ड्रेनेज और फायर स्टेशन समेत तमाम समस्याओं को रखा। जिस पर एमडी प्रतीक जैन ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। एमडी प्रतीक जैन ने बताया कि प्राथमिकता के साथ सिडकुल क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके लिए एक प्लान पहले से ही तैयार है। उसी प्लान में इन समस्याओं को शामिल कर दूर किया जाएगा। पानी की समस्या को दूर करने के लिए ओवरहैड टैंक के निर्माण की मांग की गई है, उसे भी बनवाया जाएगा।
IAS PRATEEK JAIN एमडी प्रतीक जैन ने सिडकुल के उद्यमियों की समस्याओं को लेकर की बात


