Meerut news: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार, उपकरण बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना किठौर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनके पास से पुलिस ने 9 अवैध तंमचे निर्मित व 4 जिन्दा कारतूस के अलावा अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये हैं।

अवगत कराना है कि दिनांक 05.05.2023 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के निकट पर्यवेक्षण/कुशल निर्देशन में थाना किठौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ईशापुर मोड़ के सामने ईंख के खेत में दो अभियुक्तगण अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ईशापुर मोड़ के सामने ईंख के खेत से दो अभियुक्तों को अवैध निर्मित तमंचों व जिन्दा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित समय करीब 21.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना किठौर पर मु0अ0सं0 120/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-

  1. शकील पुत्र शमीम निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
  2. भूरे पुत्र फकीरा निवासी उपरोक्त।
    बरामदगी का विवरण-
    1- 05 अवैध तंमचे 315 बोर
    2- 04 अवैध तमंचे 12 बोर
    3- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
    4- 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
    5- अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने में प्रयुक्त उपकरण।

अभियुक्त शकील का आपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0सं0 120/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना किठौर मेरठ
  2. मु0अ0सं0 405/2020 धारा 147/148/336/504/506 भादवि थाना किठौर मेरठ
    अभियुक्त भूरे का आपराधिक इतिहासः-
  3. मु0अ0सं0 120/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना किठौर मेरठ
  4. मु0अ0सं0 461/2020 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना किठौर मेरठ
  5. मु0अ0सं0 108/2003 धारा 307 भादवि थाना किठौर मेरठ
  6. मु0अ0सं0 215/2003 धारा 399/402/307 भादवि थाना किठौर मेरठ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार थाना किठौर जनपद मेरठ
2.उ0नि0 मनोज कुमार थाना किठौर जनपद मेरठ
3.उ0नि0 दुर्गेश कुमार थाना किठौर जनपद मेरठ
4.का0 1101ओमवीर सिह थाना किठौर जनपद मेरठ
5.का0-573धर्मेन्द्र हुड्डाथाना किठौर जनपद मेरठ
6.का0-2314 बिजेन्द्र कुमार थाना किठौर जनपद मेऱठ।