मेरठ के बेटे राघव ने किया शहर का नाम रोशन, फिल्मफेयर में शॉर्ट फिल्म डिवोर्स का हुआ नॉमिनेशन




Listen to this article

न्यूज 127. मेरठ।
मेरठ के होनहार बेटे की एक ओर उपलब्धि सामने आयी है। मेरठ निवासी राघव कंसल द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म डिवोर्स (तलाक) को फिल्म फेयर में नॉमिनेशन मिला है। राघव कंसल शहर के शंभूनगर निवासी अनिल कंसल के बेटे हैं। बेटे की उपलब्धि पर परिवार में जहां खुशी का माहौल वहीं शहर भी उन्हें बधाई दे रहा है। राघव कंसल ने अपने शहर के लोगों से अपील की है कि वो इस फिल्म को विजेता बनाने के लिए अपना वोट जरूर करें।

राघव कंसल ने इस मुकाम तक पहुंचने के अपने सफर के बारे में भी जानकारी दी। राघव कंसल ने बताया कि मेरठ शहर से मुंबई कुछ सपने लेकर आया था। मैंने अपनी यात्रा की शुरुआत 6 साल पहले एक अभिनेता के रूप में की थी, बहुत परिश्रम करने के बाद एक छोटे प्रोडक्शन हाउस में मुझे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिला और वहीं से मुझे डायरेक्टर बनने की प्रेरणा मिली।

आज के युवा कपल्स पर आधारित है फिल्म
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये फिल्म आज कल के समाज के कपल्स को लेकर बनायी गई है, कि कैसे हम सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और चीजें एक ही नजरिये से देखते हैं। ये फिल्म ये भी दिखती है कि कैसे हमारा अहम हमारे काम पर हावी हो गया है। जिसकी वजह से हम अपने पार्टनर यानि जीवन साथी का भी नजरिया इग्नोर कर देते हैं और इसकी वजह से बहुत तेजी से तलाक की तरफ कदम बढ़ा लेते हैं।

आसपास के माहौल और स्वयं के जीवन से मिली प्रेरणा
राघव कंसल ने बताया कि इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा मुझे अपने आस-पास के लोगों के साथ साथ स्वयं के जीवन से भी मिली। डिवोर्स केवल एक शॉर्ट फिल्म नहीं आज की हकीकत है। इस फिल्म को फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला है और इस फिल्म को जीतने के लिए वोटिंग चालू है। फिल्म में मुख्य किरदार हितेन तेजवानी, स्नेह मिश्रा, गौतम सिंह विग जैसे अनुभवी और टीवी के सितारों ने निभाया है।

देखने के लिए फिल्मफेयर की ऑफिशियल साइट पर मौजूद है फिल्म
फिल्मफेयर की मैं और मेरी पूरी टीम शुक्र गुजार है कि इस फिल्म को अपनी पसंद मिलने के लिए इन्होंने हमें मौका दिया। अब आप सभी का साथ चाहते हैं, जिससे ये फिल्म अपने असली मुकाम पर पहुंचें और अवॉर्ड जीते। फिल्म देखने के लिए फिल्मफेयर की ऑफिशियल साइट पीआर शॉर्ट फिल्म अवार्ड्स के सेक्शन में देखी जा सकती है, और वहीं वोट भी दिया जा सकता है।