मेलाधिकारी दीपक रावत ने शुरू हुए कुंभ कार्यों का किया निरीक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान
मेलाधिकारी दीपक रावत ने लॉक डाउन के बाद प्रारम्भ हुए हरिद्वार कुंभ मेला 2021 और NHAl के कार्यो का निरीक्षण किया।
उन्होंने कोर कालेज से मंगलौर तक विभिन्न कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस सम्बंध में कहा गया कि कच्चे माल की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी से समन्वय कर लिया जाए। मुख्य रूप से सोनाली नदी, सड़क पुल और आरओबी और अंडर ग्राउण्ड केबिल कार्यों में विशेष ध्यान आकर्षित करने पर बल दिया।


इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी नरेन्द्र भंडारी, तकनीकी सेल अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश शर्मा, ओएसडी महेश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।