विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर ज्वालापुर कोतवाली में संवाद और सम्मान का संदेश




Listen to this article

हरिद्वार।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कोतवाली ज्वालापुर प्रांगण में जागरूकता एवं संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी ने की, जबकि प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गोष्ठी में थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य एवं सम्भ्रांत नागरिकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों का कुशलक्षेम पूछा गया तथा उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और समाज के बीच विश्वास को मजबूत करना तथा अल्पसंख्यक समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।

गोष्ठी के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही, उपस्थित महानुभावों को भारतीय संविधान में प्रदत्त संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से अनुच्छेद 29 एवं 30 के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को प्राप्त शैक्षिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों तथा कानूनी संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सम्मानित व्यक्तियों ने इस सार्थक आयोजन और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की सराहना की। उन्होंने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास को समाज में सौहार्द और विश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।