हरिद्वार से धामी की केबिनेट में मंत्री, सबसे ऊपर इनका नाम




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केबिनेट का विस्तार करने जा रहे है। केबिनेट विस्तार की चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गरम है। ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे ने केबिनेट विस्तार को और हवा दे दी। ऐसे में सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी केबिनेट में कौन—कौन से नए चेहरों को मंत्री बनायेंगे।
गढ़वाल, कुमाऊ, जौनसार और हरिद्वार के संतुलन को कैसे बनायेंगे। किस मंत्री को कौन को विभाग दिया जायेगा। प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे से रिक्त हुआ शहरी विकास विभाग किसके हिस्से आयेगा। ये तमाम सवाल चर्चाओं में बने हुए है।
लेकिन इन सबके बीच दूसरी बड़ी चर्चा हरिद्वार जनपद को लेकर है। यहां से मंत्री पद किसको मिलेगा।
पहला नाम नगर विधायक मदन कौशिक, दूसरा नाम रानीपुर विधायक आदेश चौहान और तीसरा नाम रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा का चल रहा है। तीनों विधायकों के अपनी—अपनी मजबूत पकड़ है। अब देखना हो​गा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विश्वास जीतने में कौन कामयाब हो पाता है। दिल्ली के किसके नाम पर सहमति बनती है। इसके अलावा राजनैतिक संतुलन के हिसाब से कौन फिट बैठेगा।
गुटबाजी के लिहाज से देखा जाए तो तीनों विधायकों की राह में करीबी ही रोढ़े बने हुए है।
ऐसे में हरिद्वार की जनता की पसंद का आंकलन करना चाहते है। आप किसको मंत्री के रूप में देखना चाहते है। आप अपनी राय जरूर दे।