परिजनों से नाराज होकर घर से निकले नाबालिग भाई




Listen to this article

न्यूज 127.
परिजनों नाराज होकर घर से दूर भागने के इरादे से निकले नाबालिग भाईयों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घरवालों की मदद की गुहार पर एक्टिव हुई पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को रेलवे स्टेशन से बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत तिरुपति कालोनी से दोनों भाई रुद्र उम्र 13 व लक्की उम्र 11 परिजनों से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गए। मदद की आस में चौकी गैस प्लांट पहुंचे परिजनों से जानकारी मिलने पर चौकी स्टाफ ने अथक प्रयासों के बाद दोनों बच्चों को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चे रेल के जरिए भागने की फिराक में थे। बच्चों की सकुशल बरामदगी पर बच्चों के परिजनों ने पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया।