10 साल के बालक के साथ किया कुकर्म




Listen to this article

योगेश शर्मा.
बहदराबाद थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बालक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह घटना थाना क्षेत्र के गांव बढ़ेढी राजपूताना की है। यहां रहने वाले एक ग्रामीण ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके 10 साल के बेटे को गांव का ही कल्लू अपनी बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह लग गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया।

आरोपी ने बच्चे को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित बच्चे ने घर पहुंच कर पूरी घटना अपने परिजनों को बता दी, जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है, आरोपी की ​तलाश भी पुलिस कर रही है, बताया गया कि आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने भी शिकायत दर्ज करा रखी है।