रिवाल्वर चोरी की घटना का चंद घंटों में खुलासा, दो गिरफ्तार




नवीन चौहान.
कोतवाली नगर पुलिस ने रिवाल्वर चोरी की घटना का चंद घंटों में खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया गया रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 6 जुलाई 2022 को वारी बी0पी0 चौधरी पुत्र सोहनलाल चौधरी एडवोकेट, निवासी मोहल्ला पटेल नगर मालगोदाम रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में एक तहरीर दी गई। जिसमें बताया कि दिनांक 6 जुलाई को सर्वानंद घाट पर नहा रहे थे तथा नहाते समय किसी अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी पैंट को चोरी कर लिया गया है, जिसमें से उनके मोबाइल फोन, पैसे, कार की चाबी एवं लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गया है। इस संबंध में कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 321/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं प्रभारी चौकी खडखडी के सुपुर्द हुई।

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वेद निकेतन तिराहे, श्मशान घाट रोड खड़खड़ी के पास अभियुक्त हिमांशु गिरी पुत्र हरि शंकर गिरी निवासी नई बस्ती, गोसाई गली, भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 को गिरफ्तार कर अभियुक्त से वादी की चुराई हुई पैंट जिसमें उसके पैसे एवं कार की चाबी आदि मौजूद थी बरामद किया गया।

अभियुक्त हिमांशु गिरी के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कल दिनांक 6 जुलाई 2022 को सुबह 7:30 बजे के लगभग अपनी मोटरसाइकिल यूके 08ऐ0एक्स 8194 सर्वानंद घाट पर जाकर एक पैंट चोरी कर ली थी जिसमें पैसे, मोबाइल फोन, कार की चाबी, एवं रिवाल्वर थी तथा रिवाल्वर को उसने अपने मुंह बोले चाचा मनोहर लाल निवासी जोगिया मंडी को बेचने के लिए दे दी है। मोबाइल फोन को गंगा नदी में फेंक दिया।

आज वह पुनः वादी की पैंट, कार की चाबी को गंगा नदी में फेंकने/ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया, इसके पश्चात अभियुक्त हिमांशु गिरी की निशानदेही पर जोगिया मंडी में जाकर दूसरे अभियुक्त मनोहर लाल पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी मकान नंबर 59, जोगिया मंडी, निकट कांगड़ा मंदिर, हर की पैड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 64 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त मनोहर लाल द्वारा पुलिस पर पहले एक राजनीतिक पार्टी का बड़ा नेता होने का रौब गालिब किया गया, किंतु पुलिस टीम द्वारा सख्ती से उसकी हेकड़ी निकालते हुए चुराई हुई रिवाल्वर 11 जिंदे राउंड सहित बरामद की गई, पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त गणों का संबंधित धाराओं में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत
2-एसएसआई विनोद थपलियाल
3-एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं
4-कॉन्स्टेबल 85 जितेंद्र शाह
5-कॉन्स्टेबल 93 शिवानंद घिल्डियाल
6-कांस्टेबल 292 मनोज कुमार
7-कांस्टेबल जयदेव सिंह कॉन्स्टेबल शशिकांत त्यागी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *