हरिद्वार : बदमाश ने पुलिस पर चलायी तीन गोली, जवाब में पुलिस की ओर से चली पांच गोली




Listen to this article

नवीन चौहान
शिवालिकनगर में हुए डबल मर्डर कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी की।

मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी
मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी

इस दौरान एसएसपी ने बताया कि शिवालिकनगर में हुए बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या और लूट में शामिल एक बदमाश को बीती शाम गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के उसके दूसरे साथी के बारे में पता चला थाा। इसी दौरान सूचना मिली कि घटना में शामिल बदमाश कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने की तैयारी की। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आता दिखायी दिया, उसे रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई बदमाश की बाइक
पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई बदमाश की बाइक

एसएसपी ने बताया कि बदमाश की ओर से तीन गोली पुलिस पर चलायी गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलायी। पुलिस की ओर से पांच गोली चली, जिसमें से एक गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गई है।