पथ प्रवाह, नैनीताल/खनस्यू।
तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने खनस्यू पहुंची एसटीएफ (STF) टीम पर शनिवार को बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज घटना में एसटीएफ के जवान भूपेंद्र मर्तोलिया सहित एक स्थानीय व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फायरिंग में घायल हुए एसटीएफ के जवान भूपेंद्र मर्तोलिया को तत्काल उपचार के लिए कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार जवान की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घायल स्थानीय व्यक्ति को भी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. एक्शन मोड में आ गए। वे तत्काल दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एसएसपी ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित पुलिस टीम को फायरिंग करने वाले बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए।
घटना के बाद क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस वारदात के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है तथा आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।



