बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटा




Listen to this article

न्यूज 127.
बेखौफ बदमाशों ने एक एक बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दे डाला। बदमाश महिला को बंधक बनाने के बाद नगदी और जेवरात लूटकर अपने साथ ले गए।

यह घटना थाना रेलवे रोड क्षेत्र की प्रेमपुरी कालोनी में हुई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बनाया और लूट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगायी गई है। दिनदहाडे लूट की इस घटना से कालोनी में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है।