लापता चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल शिमला में मिले, बतायी ये वजह




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के चंपावत जिले के दो दिन से लापता चल रहे एसडीएम सदर अनिल चन्याल शिमला में सकुशल मिल गए हैं। उनके सकुशल मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के मुताबिक एसडीएम अनिल चन्याल से बात हो गई है। वे शिमला में हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इलाज के लिए अचानक चले गए थे।

पूरे मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय के मुताबिक सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। उनकी लोकेशन शिमला में मिली थी। इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया।

वहीं दूसरी ओर एसडीएम के सकुशल मिलने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम अनिल चन्याल दो दिन पहले बिना बताए लापता हो गए थे।