विधायक आदेश चौहान ने की हाईवे क्रॉसिंग व कनेक्टिंग रोड परियोजनाओं को लेकर एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक




Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार
जनता की सेवा को संकल्प और क्षेत्र के विकास को अपना ध्येय मानने वाले रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बुधवार को अपने निवास पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में जुर्स कंट्री, हरिलोक (सीतापुर) के सामने हाईवे क्रॉसिंग, बहादराबाद शनि मंदिर के पास प्रस्तावित फ्लाईओवर, तथा जगजीतपुर-लक्सर मार्ग से रिंग रोड को जोड़ने वाली कनेक्टिंग रोड के निर्माण पर विधायक चौहान ने अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया और आवश्यक सुझाव व दिशा-निर्देश दिए।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार जैसे तीर्थनगरी में सुचारू यातायात व्यवस्था जनता की सुविधा के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं न केवल क्षेत्र को जाम की समस्या से राहत देंगी, बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्माण और तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। आदेश चौहान ने कहा कि विकास के हर कार्य में जनता की सुविधा मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का मेरा प्रयास है।

बताते चले कि रानीपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक बने आदेश चौहान ने अपने कार्यकाल में जनता से सीधा जुड़ाव बनाकर विकास कार्यों की श्रृंखला को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है। उनकी कार्यशैली में जनता के प्रति संवेदनशीलता, क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता और विकास के प्रति जुनून साफ झलकता है।

चाहे सड़कों का विस्तार हो, नालों की सफाई, जल निकासी की समस्या का समाधान या जनसुविधा केंद्रों का निर्माण — विधायक आदेश चौहान लगातार क्षेत्र में सुविधाओं के दायरे को बढ़ा रहे हैं। उनके प्रयासों से रानीपुर विधानसभा हरिद्वार जिले की तेजी से विकसित होती विधानसभा के रूप में उभर रही है।