विधायक प्रीतम चौहान नाराज, बोले फेक न्यूज चलाने पर करूंगा मुकदमा




Listen to this article


नवीन चौहान

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और ​कांगेस विधायक प्रीतम सिंह चौहान ने कहा कि उनके विधायकी से इस्तीफा देने की खबर चलाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज ​कराया जायेगा। कुछ लोग फेक न्यूज चलाकर जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे है। जिससे वह काफी आहत है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है तो पार्टी छोड़ने का सवाल ही नही उठता है।
चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने न्यूज127 से बातचीत में बताया कि कुछ लोग फेक न्यूज चलाकर उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने का कार्य कर रहे है। ऐसे सभी लोगों को मानहानि का नोटिस देने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर किसी ने मेरे से कोई जानकारी नही की। अपने दिमाग की खुराफात से फर्जी खबर लिख रहे हो। लिखने से पहले मेरा बयान तक लेना जरूरी नही समझा। ऐसे सभी तथाकथित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जब उनसे चकराता चुनाव में प्रत्याशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हाईकमान जिस भी प्रत्याशी को खड़ा करेगा। उसके पक्ष में चुनाव प्रचार किया जायेगा।