विधायक उमेश शर्मा काऊ बोले मेरी जनता ही मेरा परिवार




Listen to this article


नवीन चौहान
विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा के मेरी जनता ही मेरा परिवार है। उनकी समस्याओं को दूर करना जिम्मेदारी है। वह जनता के लिए समर्पित है। जब जनता आवाज लगायेगी वह दौड़े चले जायेंगे। उक्त बात उन्होंने वार्ड 56 धर्मपुर मंदिर के समीप देवभूमि कॉलोनी के सामने सीवर लाइन का शिलान्यास करने के दौरान अपनी जनता से कही। इस अवसर पर वार्ड 56 के निवासियों ने विधायक उमेश शर्मा का आभार प्रकट किया।
विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दूर करने का कार्य जनप्रतिनिधि का होता है। हम निरंतर सभ्ज्ञी वार्ड में विकास कार्य को करा रहे है। कोरोना संक्रमण काल चल रहा है। जनता के सामने कई प्रकार की समस्याएं है। ऐसे में विधायक होने के नाते मेरी अधिक जिम्मेदारी है कि जनता के बीच में रहूं। ​उन्होंने कहा कि मैं आपका हूं। मेरी जनता आवाज देंगी तो तत्काल आपके बीच में पहुंचना मेरी जिम्मेदारी है। इस दौरान विधायक प्र​तिनिधि राजीव टोडी, भूपेंद्र, एस बिष्ट, सनी भल्ला, आलोक चौहान, गिरीश साहनी, नंदा, दानिश, आशा भारद्वाज, रजनी बिष्ट, सरफराज अंसारी उपस्थित रहे।