विधायक यतीश्वरानंद लोगों के बीच पहुंचे और समस्या सुनकर दिया भरोसा




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कॉलोनियों में नई सड़क बनाने के काम का शुभारंभ करते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्रों में किसी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान पुरूषोत्तम नगर की मुख्य सड़क का उद्धघाटन किया। साथ ही स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्या बताई। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा की सरकार क्षेत्रों के लगातार विकास कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के प्रस्ताव दिए हैं, स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने सड़क बनाने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क के निर्माण की गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जाएगा।
विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने इस दौरान क्षेत्र के निवासियों की समस्या सुनी। उन्हें लोगों ने राशन कार्ड समय से बनने और डिजीटल न होने की समस्या बताई। जिस पर उन्होंने डीएसओ से वार्ता कर तत्काल राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं जाएगी। राज्य सरकार को बदनाम करने वाले या आमजन के कार्य न करने वाले अधिकारी बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, महामंत्री बलवंत पवार, ऋषिपाल राठौर, राजपाल, बारू, दीपक रावत, सुंदर कश्यप, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।