मोदी सरकार में दलितों की आर्थिक स्थिति में हो रहा है सुधारःः विजय सोनकर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों के उत्थान का कार्य बहुत तेज गति से कर रहे है। देश में दलितों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पूर्व की सरकारों ने दलितों का शोषण किया था। लेकिन मोदी सरकार ने दलितों का विकास करने के लिये कई महत्वकांक्षी योजनायें चलाई है। उन्होंने राज्य सरकार को भी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र को विधानसभा, सचिवालय से लेकर तमाम सरकारी कार्यालयों में लगाने का शासनादेश जारी कर दलित समाज को सम्मान दिया है। वह इसके लिये राज्य सरकार के मुखिया को बधाई देते है और उनका आभार व्यक्त करते है।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुये भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि आजादी से पूर्व दलित समाज के लोगों की स्थिति बहुत दयनीय थी। तब डॉ भीमराव अंबेडकर दलितों के मसीहा के रूप में सामने आये। उन्होंने दलित और शोषित वर्ग की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाया। देश की आजादी के बाद भारत का एक ब्लू प्रिंट तैयार किया। आर्थिक रूप से पिछडे सभी गरीब वर्ग के लिये बेरोजगार एक्ट, महिला सशक्तिकरण एक्ट, श्रम एक्ट सहित तमाम एक्ट व बांध बनाने का खाका बनाकर देश को दिया। भारत के गरीब लोगों के लिये तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया। डॉ अंबेडकर के इस अभूतपूर्व योगदान को भारत में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसे महान पुरूष को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने बडा सम्मान दिया है। उनके चित्र को विधानसभा, व तमाम सरकारी कार्यालयों में लगाने का शासनादेश जारी कर दलितों का आत्म सम्मान को बढाया है। प्रेस वार्ता में झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि सरकार बेहतर कार्य कर रही है। त्रिवेंद्र सरकार ने विकास को गति प्रदान की है। संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के चित्र को सरकारी कार्यालयों में लगाने का शासनादेश जारी कर दलित समान का मान बढाया है। वह इसके लिये राज्य सरकार के आभारी रहेंगे।