ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिशाल




नवीन चौहान

देहरादून । खाकी पर जहां भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं वही एक खाकी के जवान ने ईमानदारी की अनूठी मिशाल पेश की है। कांस्टेबल ने सड़क पर पड़े एक मोबाइल फोन को बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया। मोबाइल की कीमत करीब 20 हजार बताई जा रही है। वहीं इससे पूर्व भी इस जवान ने एक मोबाइल फोन जिसकी कीमत 56 हजार रूपये थी उसके स्वामी को सुपुर्द किया। कांस्टेबल के इस ईमानदारी की पुलिस महकमे और जनता में प्रशंसा की जा रही है।

ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल विजय प्रसाद रतूड़ी को देहरादून के पोस्ट ऑफिस तिराहा नेहरू ग्राम के पास एक मोबाइल फोन सड़क पर पड़ा मिला। मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रूपये थी। विजय प्रसाद ने मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी अधिकारियों को दी तथा मोबाइल के मालिक का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। उक्त मोबाइल फोन के मालिक की जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइल फोन कु0 निक्की रयाल निवासी रांझावाला देहरादून का होना ज्ञात हुआ। मोबाइल फोन स्वामी से दूरभाष पर सम्पर्क कर उन्हे बुलाया गया। तत्पश्चात सभी दस्तावेजों को देखने के पश्चात मोबाइल फोन को मोबाइल फोन स्वामी निक्की रयाल को सुपुर्द कर दिया।इससे पूर्व भी कांस्टेबल विजय प्रसाद रतूड़ी ने 56 हजार कीमत का एक मोबाइल फोन उसके वास्तविक मालिक को देकर पुलिस का मान बढ़ाया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *