न्यूज127
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तिथि और स्थान की घोषणा कर दी गई है।
विधानसभा सत्र 19 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 तक देहरादून स्थित विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित किया जाएगा। इस आशय की अधिसूचना विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि विधानसभा सत्र की तिथि, समय और स्थान नियत करने का प्रस्ताव मा. मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसके पश्चात संबंधित दिशा-निर्देश विधानसभा सचिवालय को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेज दिए गए हैं। सत्र की तिथि: 19 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक स्थान: विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) है।
उत्तराखंड विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र 19 अगस्त से भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में


