न्यूज 127.
हरिद्वार में मंगलवार देर शाम अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब मनसा देवी पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर रेलवे ट्रैक पर आ गया। भीमगोड़ा में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना देकर ट्रेनों का संचालन बंद कराया गया। इस घटना में यहां बनायी गई सुरक्षा रेलिंग भी टूट गई है। बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर हरकी पैडी पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कंडारी मौके पर पहुचें। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है।
मनसा देवी पहाड़ी पर टूटा पहाड़, रेलवे ट्रैक बाधित




