सांसद त्रिवेंद्र रावत ने नवोदय नगर, आन्नेकी और दादूपुर गोविंदपुर में विद्यालय भवनों का किया लोकार्पण एवं वृक्षारोपण




Listen to this article


हरिद्वार
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता के चलते कॉरपोरेट जगत का सीएसआर फंड ग्रामीण विकास और विद्यालय सुधार में की दिशा में महत्वपूर्ण और प्रभावी निर्णय रहा है। इसी के चलते आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा विद्यालयों में शैक्षिक पेंटिंग्स, लर्निंग एड्स, दिव्यांग अनुकूल शौचालय और बालक-बालिकाओं हेतु पृथक शौचालय निर्माण जैसे अत्यंत सराहनीय कार्य फलीभूत हो रहे है।


उक्त बात हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवोदय नगर में आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत हुए भव्य समारोह में तीन विद्यालय भवनों — नवोदय नगर, आन्नेकी और दादूपुर गोविंदपुर — के लोकार्पण अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “स्वच्छता ही सेवा” संकल्प के माध्यम से देश को नई दिशा दी है। समूचे भारतवासी स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने है। उन्होंने कहा के केंद्र सरकार ने जीएसटी में की गई कटौती से आमजन को सीधी राहत पहुंचाने का कार्य किया है।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अपनाने का आहृवान किया तथा सभी देशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ दीं।


रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि
आईटीसी मिशन सुनहरा कल विद्यालय सुधार के साथ-साथ मंदिरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और बच्चों में व्यवहार परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में भी सराहनीय योगदान दे रहा है।
समारोह के मुख्य प्रायोजक आईटीसी मिशन सुनहरा कल रहे, जिन्होंने विद्यालयों के सौंदर्यीकरण, आधारभूत ढाँचे के सुधार और स्वच्छता मिशन को साकार किया। आयोजन का संचालन सहयोगी संस्था भुवनेश्वरी महिला आश्रम द्वारा किया गया।
विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, संगीत और नृत्य शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने समारोह के माहौल को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया।
आईटीसी मिशन सुनहरा कल की साझेदार संस्थाएँ —
भुवनेश्वरी महिला आश्रम, लोक मित्र, बंधन इन्फोसिस और इन्फोटेक — ने सक्रिय भागीदारी निभाई। भुवनेश्वरी महिला आश्रम की महिला सुपरवाइजर द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में आईटीसी लिमिटेड के मानव संसाधन प्रमुख पमीश कुमार, समन्वयक सचिन काम्बले एवं आर्यन मिश्रा, भुवनेश्वरी महिला आश्रम के मानव संसाधन प्रमुख गिरीश चंद्र, कार्यकर्ता लुबना अंसारी, आदित्य सैनी और शिखा जूली, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. राठौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए के. एन. तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, प्रधानाचार्य विनय जी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
समापन पर भुवनेश्वरी महिला आश्रम के परियोजना प्रबंधक डॉ. पंत ने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई।