न्यूज 127.
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में पूरे साल कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों को जनसहभागिता के साथ जोड़कर किया जाएगा। लौह पुरुष के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को आगे बढ़ाते हुए इन कार्यक्रमों में रन फार यूनिटी के साथ साथ बाइक रैली, पद यात्रा, स्वच्छता अभियान के अलावा महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई और माल्यार्पण कार्यक्रम शामिल हैं।
प्रेसवार्ता में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद 600 रियासतों को राष्ट्र में मिलाने का कार्य किया। इसीलिए उन्हें लौह पुरूष की संज्ञा दी गई। उनकी जयंती को राष्ट्रीयता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार यह वर्ष सरदार पटेल के नाम समर्पित किया है। उनका आशय है कि लौह पुरूष के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को आगे बढ़ाते हुए उनके नाम समर्पित किया है। प्रधानमंत्री जी का आशय है कि आत्म निर्भर भारत की दिशा में कदम आगे बढ़े, स्वदेशी अपनाना है, देश को आगे बढ़ाना है, वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों से ये संदेश और आगे तक बढ़ाना है। सांसद ने बताया कि इस दौरान जहां स्वच्छता अभियान चलेगा वहीं जल के स्त्रोत जैसे कुंए तालाब आदि भी स्वच्छ और संरक्षित किये जाएगा। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सरकार राज्य में अनेक चुनौतियां आती हैं, सरकार उन चुनौतियों का सामना करती है। पिछले 25 साल में राज्य में बहुत बदलाव आया है। इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है, हवाई सेवा में वृद्धि हुई है, रेल सेवा बढ़ी हैं। मेडिकल कॉलेज खुले हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज खुले हैं। सरकार चुनौती स्वीकार कर कार्य कर रही है। सिंचाई विभाग में घाट निर्माण में आई दरार को लेकर कहा कि वह इसकी जांच कराएंगे। अधिकारियों से वार्ता करेंगे।
कथित नकल के आरोपों के जॉच के सम्बन्ध में मा0 न्याय मूर्ति श्री यूसी ध्यानी सेवानिवृत्त मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल की एकल सदस्य जॉच आयोग की अध्यक्षता में एचआरडीए सभागार हरिद्वार में लोक सुनवाई/जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लोक सुनवाई/जनसंवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं कोचिंग सेंटर के संचालक एवं विभिन्न कॉलेजो के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपने विचार एवं सुझाव रखें गये।
हरिद्वार 27अक्टूबर, 2025
लोकसुवाई/जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा0 न्याय मूर्ति श्री यूसी ध्यानी सेवानिवृत्त मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एकल सदस्य जॉच आयोग के अध्यक्ष ने अवगत कराया है कि स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के दौरान कथित नकल के आरोप की जॉच उनके द्वारा की जा रही है। जिसमें कथित नकल के आरोपों के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति एवं अभ्यर्थीयों एवं अभिवावकों के पास कोई भी जानकारी एवं साक्ष्य उपलब्ध है तो वह इस सम्बन्ध में साक्ष्य एवं सुझाव प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उनके द्वारा हल्द्वानी, काठगोदाम एवं रूद्रपुर में लोक सुनवायी एवं जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है तथा हरिद्वार में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कथित नकल के सम्बन्ध में किसी के पास कोई जानकारी एवं साक्ष्य है तो अपने साक्ष्य एवं जानकारी प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने कहा कि कथित नकल के आरोप के सम्बन्ध में सरकार गम्भीर है तथा सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में एसआईटी गठित कर जॉच की जा रही है तथा सरकार द्वारा सीबीआई से भी जॉच करायी जा रही है तथा एसआईटी जल्दी ही सीबीआई को जॉच स्थानान्तरित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा छात्रों के भविष्य को देखकर परीक्षा को भी निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में लोक सुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इस दौरान जो भी जानकारी/साक्ष्य एवं सुझाव प्राप्त होंगे उसी आधार पर जॉच आख्या/रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर सचिव जॉच आयोग बिक्रम सिंह राणा ने कहा कि मा0 न्यायमूर्ति सेवानिवृत श्री यूसी ध्यानी मा0 उत्तराखण्ड उच्चन्यायलय नैनीताल की एकल सदस्य जॉच आयोग की अध्यक्षता में आयोजित लोक जनसुनवाई कार्यक्रम में जो भी सुझाव एवं समस्याएं दर्ज करायी गयी है उन सभी का संज्ञान लिया गया है सभी की विस्तृत आख्या तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर जनसुनवायी कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी, प्रशासनिक अधिकारी नवीन कुमार शर्मा, देवेन्द्र जुयाल सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य, कोचिंग संचालक, अभ्यर्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।
सिडकुल क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि दूसरा शराब के नशे में छत से गिर गया। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है। पहली घटना रावली महदूद क्षेत्र की है। रविवार देर रात रवि प्रकाश वर्मा (25 वर्ष) पुत्र सुरेश चंद्र वर्मा, निवासी ग्राम सैदपुर करणपुर, जनपद खीरी (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी सुखबीर सिंह का मकान, रावली महदूद, रविदास मंदिर के निकट, ने अपने किराए के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।मकान मालिक सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें प्रेम प्रसंग से जुड़ी बात लिखी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सुसाइड नोट का परीक्षण कराया जा रहा है और परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी घटना कृपाल नगर आश्रम क्षेत्र की है, जहां शनिवार को राजीव (28 वर्ष) पुत्र तेजपाल, निवासी मंडी धनौरा, जनपद अमरोहा, हाल निवासी कृपाल नगर आश्रम, सिडकुल, की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवक शराब के नशे में छत से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मेट्रो अस्पताल की ओर से पुलिस को मेमो भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर ली है।
जूनियर ट्रैफिक फोर्स के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
सिखाया गया यातायात नियमों का ककहरा, उपकरणों में महत्व को भी जाना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को ट्रैफिक कार्यालय, रुड़की में जूनियर ट्रैफिक फोर्स के लिए एक महत्वपूर्ण यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक संदीप नेगी व यातायात उपनिरीक्षक सुनील सती द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:-
- यातायात प्रबंधन में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों जैसे कि इंटरसेप्टर वाहन, ओवर स्पीड मशीन, बॉडी कैम, ई-चालान मशीन, और एल्कोमीटर की जानकारी दी गई।
- सड़क और चौराहों पर यातायात नियंत्रण के नियमों की बारीकी से जानकारी देते हुए रात में यातायात संचालन के लिए फ्लोरोसेंट जैकेट और बैटन लाइट का महत्व बताया गया।
- ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक साइन बोर्ड, और ट्रैफिक लाइट के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से समझाया गया और सड़क पर वाहन चालकों द्वारा की जाने वाली लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों पर चर्चा की गई।
- दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर की जानकारी और गुड समरिटन (RAH-VEER) योजना के बारे में विस्तार से बताया गया और घायल व्यक्ति की मदद करने वाले अच्छे समरिटन के अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई।
- जीवन रक्षक योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर के दौरान सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपये तक और 07 दिनों तक का मुफ्त इलाज देने की योजना है।
कार्यक्रम के बाद की गतिविधियाँ:-
- विद्यार्थियों को रुड़की शहर के व्यस्ततम चौराहे पर ले जाकर यातायात संकेत द्वारा वाहन चालकों को दिशा निर्देश देकर यातायात को नियंत्रित और संयोजित तरीके से चलने का प्रशिक्षण दिया गया।
- जूनियर ट्रैफिक फोर्स के विद्यार्थियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और उनसे अनुरोध कर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की सफलता:-
इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें यातायात को नियंत्रित करने और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझने में भी मदद की। रुड़की वासियों ने भी इस पहल की प्रशंसा की और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।





