मुकेश कौशिक ने ललतारो पुल पार्क में 2000 एलपीएम के ट्यूबवेल का किया शिलान्यास




Listen to this article

सोनी चौहान
हरिद्वार के श्रवण नाथनगर, निर्मला छावनी, बिल्केश्वर कॉलोनी और ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोगों को अब पानी की किल्लत से जुझना नहीं पडेंगा। हरिद्वार के इन कालोनियों के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों में भी पानी की किल्लत दूर होगी।
आज सोमवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि भाई मुकेश कौशिक ने ललतारो पुल पार्क में जल संस्थान के द्वारा बनाए जा रहे 2000 एलपीएम के ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। जल्द ही यह ट्यूबवेल इन समूचे क्षेत्रों में 24 घंटे जलापूर्ति करेगा।