नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजा, जल्दी जारी हो सकती है अधिसूचना




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां भी कमोवेश पूरी हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है।
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। देर रात तक शहरी विकास निदेशालय सभी आपत्तियों का निपटारा करने में जुटा रहा। सूत्रों की मानें तो निदेशालय ने रविवार को शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। ऐसे में अधिसूचना जारी होने का इंतजार है। अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी। इसके साथ ही निकाय चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जाएगा। आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारियों और कार्मिकों के दायित्व शुरू हो जाएंगे।
15 जनवरी से पहले हो सकते हैं निकाय चुनाव
प्रदेश में 15 जनवरी से पहले निकाय चुनाव कराने की तैयारी है। बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली है। पहली बार नेशनल गेम्स उत्तराखंड में होंगे और इनका आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। जिस कारण सरकार इसमें व्यस्त रहेगी। जिस कारण सरकार निकाय चुनाव नेशनल गेम्स के पहले करवाने की कोशिश कर रही है।