पत्नी मायके आई तो दामाद ने कर दी अपनी सास की हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान
एक दामाद ने अपनी ही सास का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी दामाद अपनी ससुराल वालों से नाराज चल रहा था। उसकी बीबी मायके में रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सिडकुल क्षेत्र की है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि शुक्रवार को देवनगर कॉलोनी में एक 45 वर्षीय महिला पूनम पत्नी सुनील मूल रूप से नगीना, बिजनौर की हत्या होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने पाया कि महिला का शव पड़ा हुआ है। प्रतीत हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। उसकी बेटी आकांक्षा ने बताया कि मां पूनम दो साल से देवनगर में रह रही थी। बताया कि उसकी शादी ललित निवासी नगीना बिजनौर के साथ हुई थी। ललित उसके साथ मारपीट करता था। इसीलिए मां उसको 15 दिन पूर्व हरिद्वार लेकर आ गई। दामाद ललित शाम को हरिद्वार आया और वापिस चला गया। ललित एक बार फिर सुबह आ गया। आकांक्षा ने बताया कि वह अपनी दूसरी बहन के साथ दवाई लेने गई थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे ललित ने मारपीट के बाद उनकी मां की हत्या कर दी। फिलहाल ललित फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।