हरिद्वार में स्कूटी लूटने के लिए कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार में स्कूटी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो बदमाशों ने एक फल विक्रेता की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को हरिद्वार दिल्ली बाईपास मार्ग पर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस को सफलता मिली और हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना बहादराबाद क्षेत्र की है।
24 फरवरी 2021 को हरिद्वार दिल्ली नेशनल बाइपास मार्ग पर एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को बरामद किया और शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान पप्पन आयु 48 साल पुत्र रामपाल निवासी इंद्राबस्ती बहादराबाद के रूप में हुई। पप्पन फल बेचने का कार्य करता था। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो प्रथमदृष्टया कोई रंजिश का मामला प्रकाश में नही आया। पुलिस ने कई एंगल से विवेचना जारी रखी। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आखिरकार पुलिस को सफल​ता मिल गई। पुलिस को पता चला कि दो बदमाशों ने स्कूटी लूटने के चलते पप्पन की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी युवक सहारनपुर यूपी के रहने वाले बताए गए है। पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार पूछताछ की जा रही है।