नवीन चौहान
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस को एक युवक का शव लावारिश हालत में बिल्केश्वर रोड़ से बरामद हुआ। मृतक के हाथ पर अंकित गुदा हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। हालांकि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नही मिला था। लेकिन मुंह से झाग निकल रहे थे। चिकित्सक सूत्रों के मुताबिक युवक की हत्या गला दबाकर की गई थी। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह अंकित मर्डर केस से पर्दा उठाने में जुट गई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के साथ ही इस ब्लाइंड मर्डर केस के तमाम पहलूओं की बारीकी से छानबीन कर रही है।
अपराध खोलने में माहिर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह जल्द ही अंकित मर्डर केस का पर्दाफाश करेंगे। और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजेंगे।
हरिद्वार में मर्डर, लावारिश अवस्था में मिला शव



