मिन्हाज-उल कुरआन इंटरनेशनल इंडिया ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नवीन चौहान
हरिद्वार। मिन्हाज-उल कुरआन इंटरनेशनल इंडिया के तत्वावधान ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में ज्वालापुर स्थित बंधन पैलेस स्वच्छ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक की चिकित्सीय टीम की देखरेख में आयोजित किए गए शिविर में मुस्लिम समाज के युवाओं ने 53 यूनिट रक्त दान किया। संगठन के अध्यक्ष आफताब कादरी व उपाध्यक्ष इन्तखाब साबरी ने कहा कि दुनिया को प्रेम व भाईचारे का संदेश देने वाले पैगम्बर मुहम्मद साहब के आदर्शो पर चलते हुए सभी को समाजसेवा में योगदान करना चाहिए। आफताब कादरी व इन्तखाब साबरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तकोष की कमी का दूर करने के लिए युवाओं को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। कोरोना महामारी व डेंगू के प्रकोप के बीच किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है। सचिव रईस साबरी ने कहा कि इंसानियत की खिदमत करने का रक्तदान सबसे बेहतर कोई दूसरा जरिया नहीं है। सभी को निस्वार्थ सेवा भाव से मानव सेवा का संदेश देते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में मनव्वर, वसीम, आरिफ, शाहनवाज, अनीस, उस्मान, मनोज आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। ब्लड बैंक की ओर से डा.विकास शर्मा, दिनेश लखेड़ा, महावीर चौहान, मुकेश, दिनेश शामिल रहे।
मुस्लिम समाज के युवाओं ने 53 यूनिट किया रक्तदान



