नवीन चौहान
हरिद्वार। ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदस्यों ने 100 यूनिट रक्तदान कर मानव सेवा का परिचयर दिया।
अहबाब नगर स्थित वरदा एकेडमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष हाजी शफी खान ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश पर मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी पर संस्था की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन प्रमुख है। संरक्षक हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि दुनिया को इंसानियत व भाईचारे का पैगाम देने वाले पैगम्बर मौहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करते हुए इंसानियत व मुल्क की सेवा में सभी को योगदान करना चाहिए। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी पैगम्बर मौहम्मद साहब की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार कर समाज में इंसानियत, भाईचारे व आपसी सद्भाव को मजबूत करने के लिए लगातार योगदान कर रही है। सचिव शादाब कुरैशी व वरदा एकेडमी के प्रबंधक अनीस खान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। पिछले तीस वर्षो से सोसायटी सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़क कर योगदान करती चली आ रही है। हाजी रफी खान व समाजसेवी राहत अंसारी ने सभी रक्तदाताओं व चिकित्सीय टीम का आभार व्यक्त किया। अब्दुल वाहिद, हाजी गुलजार अंसारी, अब्दुल कादिर, महरूद्दीन, आजम, तनवीर अहमद, बाबर खान, राजा अली, गुलबहार अहमद, यामीन ठेकेदार, साबिर अली, खुशनसीब मलिक, कल्लू खान आदि शिविर के आयोजन में सहयोग किया।
हरिद्वार के मुस्लिम समाज ने 100 यूनिट रक्तदान कर दिया मानव सेवा का परिचय

