हरिद्वार में कोरोना के मरीजों के फिर से बढ़ने लगे मामले




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने लोगों के लापरवाही बरतने पर जिस प्रकार से आंशका जताई थी कि कोरोना के मामले बढ़ सकते है। हरिद्वार जिले में खुली छूट दिए जाने पर कोरोना के मरीजों के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। करीब 250 सैंपलों की रिपोर्ट में सोमवार को कोरोना की 53 लोगों में पुष्टि हुई। यानि इससे मरीजों का प्रतिशत बढ़ने लगा है। स्वस्थ होने पर 18 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटरों में 63 मरीज भर्ती है। सोमवार को मात्र 434 लोगों के सैंपल लिए गए। मरीजों के हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 4, बहादराबाद क्षेत्र से 4, नारसन से 2, रुड़की से 19, भगवानपुर से 21, अन्य जिलों से 3 मरीजों के मामले सामने आए। जिले में 9951 मरीजों के मामले आ चुके है। जिले में अब तक 153288 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। 145504 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी हैं, जबकि अभी 7731 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *