संजीव शर्मा
मेरठ। शहर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही है। लॉकडाउन में भी वह दिनभर घर से बाहर रहती है। उसका कहना है कि पत्नी लॉकडाउन में भी घर से बाहर घूम रही है, जिससे उसे व उसके परिवार को बीमार होने का खतरा है।
यह पूरा मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की खुशहाल कालोनी का है। इस कालोनी में रहने वाले अमजद का कहना है कि वह लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने में जुटा है। उसने अपनी पत्नी को कहा है कि वह घर से बाहर न निकले लेकिन उसकी पत्नी लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर रहती है। जिस कारण उसे व उसके परिवार को कोरोना संक्रमण होने का खतरा है। उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानती। अमजद का कहना है कि उनकी शादी को करीब 21 साल हो चुके हैं, वह ससुराल में ही रहते हैं। उसका कहना है कि यदि उसकी पत्नी को उससे कोई शिकायत है तो वह उसे बाद में निपटा लेंगे लेकिन फिलहाल तो कोरोना से बचाव की जरूरत है। जब कई बार समझाने के बाद भी उसकी पत्नी नहीं मानी तो उसे मजबूरन थाने में उसके खिलाफ तहरीर देनी पड़ी।