रेलवे भूमि अतिक्रमण फैसले से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट—कानून व्यवस्था बनाए रखने को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कसी कमर




Listen to this article

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त रणनीति तैयार

नैनीताल
बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर 2 दिसंबर को आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से पहले नैनीताल पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने साफ कहा है कि अदालत के फैसले के बाद किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो पुलिस सख्ती के साथ कानून का अनुपालन करायेगी।
30 नवंबर को जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों की संयुक्त गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें रेलवे अधिकारियों, नगर निगम, वन विभाग, यूपीसीएल और अन्य विभागों ने भाग लिया। डीएम ने सभी तैयारियों की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

इसके बाद एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने पुलिस व्यवस्था को लेकर रणनीति साझा की और कहा कि अदालत के आदेश के बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने, माहौल बिगाड़ने, अवैध आयुध या संसाधन जुटाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी पुलिस इकाइयों को सघन चेकिंग, सत्यापन और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया सेल को भी अफवाह फैलाने वालों और भड़काऊ टिप्पणियाँ करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी ने कहा कि नैनीताल पुलिस किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है और पर्याप्त फोर्स, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट तथा अन्य उपकरण उपलब्ध हैं। वहीं आरएएफ भी क्षेत्र में सख्त पहरा रखेगी और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर क्विक एक्शन लेगी।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आमजन से अदालत के फैसले का सम्मान करने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।