राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तैयार करेंगे धामी सरकार का रिपोर्ट कार्ड




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय धानी सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. इसके लिए वह संगठन के लोगों से फीड बैक लेंगे.
तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय यहां प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तथा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय से चर्चा करेंगे.

इस दौरन मीडिया से वार्ता करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है। संगठन और सरकार के बीच भी काफी अच्छा तालमेल है। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया में यह पढ़ा की सरकार में फेरबदल संभव है, उन्होंने कहा कि कोई फेरबदल नहीं होगा, सरकार अच्छा काम कर रही हैै।

विजय वर्गीय ने कहा कि वह प्रदेश में रूटीन दौरे पर आए हैं। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बुद्धि​जीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार अच्छा काम कर रही है।