डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस




Listen to this article


नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के विद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई तथा देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया।

इस अवसर पर स्कूल ग्राउंड में एकता दौड़ का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।कक्षा 12 के छात्र अभिनव सिंह और छात्रा मेघा राठी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व व जीवन से जुड़ी उनकी उपलब्धियों के बारे में बेहद सरल शब्दों में अपने साथियों को अवगत कराया।
कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के साथ विद्यालय प्रांगण में ही ‘रन फ़ॉर यूनिटि’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते हुए स्मरण किया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। बच्चों को बताया कि पटेल जी ने अपनी योग्यता, बुद्धिमता से भारत को एक सूत्र में पिराने का कार्य किया। भारत में राज पृथा को खत्म किया और राजे रजबाड़ों का भारत में विलय कराने का अभूतपूर्व कार्य किया।
कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने पीजी कॉलेज फेरूपुर द्वारा आयोजित किए गए ‘पोस्टर मेंकिंग’ एवं ‘स्लोगन राइटिंग’ प्रतियोगिता में भाग लिया। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रेणु शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर विंग की इंचार्ज हेमलता पांडेय तथा जूनियर विंग की इंचार्ज कुसुम बाला त्यागी व तमाम शिक्ष​क—शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।