नीरू गर्ग बनी गढ़वाल रेंज की डीआईजी, योगेंद्र रावत देहरादून के नए एसएसपी




Listen to this article

नवीन चौहान
शासन ने गुरूवार को चार आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल अभिनव कुमार को प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाया गया है। जबकि सतर्कता तथा पीएसी की डीआईजी नीरू गर्ग को गढ़वाल परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण मोहन जोशी को डीआईजी सतर्कता तथा पीएसी एवं एटीसी बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी योगेंद्र सिंह रावत को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। जबकि सेनानायक एसडीएफ तृप्ति भटट को टिहरी का एसएसपी बनाकर भेजा गया है।