नेपाल के परिवार का कुंभ में गुम हुआ बैग, मित्र पुलिस ने दिखायी मानवता, अपने पास से मदद को दिये 8 हजार रूपये




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार कुंभ में उत्तराखंड की मित्र पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां कुंभ में नेपाल से आए एक परिवार का बैग गुम हो गया। यह परिवार 12 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे चंडी चौक पर पुलिस के पास पहुंचा। यहां इस परिवार ने मदद की गुहार लगायी और बताया कि उनका बैग कही गुम हो गया है। जिसमें उसके 30,000 रुपए थे।
पुलिस के अनुसार उस परिवार के पास ना ही तो खाने के लिए पैसे थे और ना ही नेपाल जाने तक का किराया। एक रात और 2 दिन उसको चंडी चौक पर ही हो गए थे। बहुत कोशिश की गई सब जगह पता किया गया मगर उसके बैग का कहीं पता नहीं चला और ना ही उस परिवार को कहीं से मदद मिली। तब पुलिस कर्मियों ने अपने पास से उस परिवार को ₹8000 मदद के रूप में दिए ताकि वह अपने घर सुरक्षित पहुंच जाए। इस नेपाली परिवार की आर्थिक मदद करने वालों में यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर, चौकी इंचार्ज रोड़ी बेलवाला पवन डिमरी, कॉन्स्टेबल शेर सिंह, कॉन्स्टेबल शेरखान ने सहयोग किया।