हरिद्वार में गैस चोरी करने का जुगाड़ नेताजी खोज निकाला,देंखे वीडियो




Listen to this article

गगन नामदेव

हरिद्वार में गैस चोरी करने का जुगाड़ नेताजी के हाथ उस वक्त लग गया जब डिलीवरी मैन रिफलिंग करने में जुटा था। भरे सिलेंडर से दो से तीन किलो गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भर रहा था। जिसके बाद इस प्रकरण की सूचना आपूर्ति विभाग को दे दी। नेताजी कांग्रेस के पार्षद अनुज सिंह है। जो पूर्व में गैस घटतौली का खुलासा कर चुके है।