नवीन चौहान
हरिद्वार में आयोजित निशुल्क नेत्र महाकुंभ में हजारों की संख्या में लोग अपनी आंखों का परीक्षण कराकर दवाई और चश्मा ले जा चुके है। हरिद्वार में अलग-अलग सात स्थानों पर आयोजित इस नेत्र कुंभ का लाभ तमाम गरीबों को मिल रहा है। हरिद्वार के ऋषिकुल और प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम समेत सात स्थानों पर नेत्र कुंभ की व्यवस्था की गई है।
haridwar नेत्र महाकुंभ 2021: निशुल्क चश्मा और आंखों का परीक्षण, देंखे वीडियो



