उत्तराखंड में दूसरे दिन भी 72 नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने




Listen to this article
  • पिछले 48 घंटों में कोरोना संक्रमण के उत्तराखंड में 147 नए मामले सामने आए

  • रविवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 317

  • सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले ताल नगरी नैनीताल में सामने आ रहे हैं

नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना का कहर अब तेजी से अपने पैर पसार रहा है। रविवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 72 नए मामले सामने आए। कोरोना के सबसे अधिक मामले नैनीताल में सामने आ रहे हैं। नैनीताल में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं, यहां अब कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या 117 है। पिछले 48 घंटों में प्रदेश में 147 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 317 पहुंच गई है।

शाम की रिपोर्ट में ये आए नए केस
बागेश्वर में 02, जनपद चमोली में 05, जनपद देहरादून में 04, एवं जनपद उधमसिंह नगर में 08, कोरोना के मामले सामने आये है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 317 हो गयी है. प्रदेश में इलाज के बाद कोरोना संक्रमित 58 मरीज ठीक हुए हैं।